Home बिहार Bihar : स्कॉर्पियो और डंपर की जोरदार टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक...

Bihar : स्कॉर्पियो और डंपर की जोरदार टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

bihar-kishangang-scorpio-and-dumper-accident

पटना: बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली नगर पंचायत के पेटभारी के पास एनएच-327ई पर रविवार को स्कॉर्पियो और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और डंपर का चालक घायल हो गया। सभी मृतक अररिया जिले के जोकीहाथ प्रखंड के थपकौल के रहने वाले थे। ये लोग अररिया से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रहे थे।

मृतकों में बच्ची भी शामिल

स्कॉर्पियो में एक बच्ची समेत पांच लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल भेजा गया। किशनगंज की जिलाधिकारी नताशा तुषार सिंगला ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपर जिला परिवहन पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-बिना सूचना के अस्पताल में छापेमारी से मची अफरा तफरी, 9 एम्बुलेंस जब्त

पीड़ित परिवार मुआवजा देने की कार्रवाई

अनुमंडल किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज, रेड क्रॉस पदाधिकारी को एमजीएम अस्पताल में मौजूद रहकर स्थिति पर लगातार नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। नताशा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर एनएच खतरा के पीडी से फोन पर बात की है। बताया गया है कि सड़क सुरक्षा को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एनएच 8 के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरी टीम कल पहुंचेगी और इस नए हाईवे का आंकलन किया जाएगा तथा और स्थानों पर रंबल स्ट्रिप, कैमरे आदि लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version