Khakhandua murder case, नवादा: जिले के खखंदुआ पत्थर खदान क्षेत्र में ठेकेदार के कर्मी विनोद सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को थाली थाने के एसएचओ ललन कुमार पर कार्रवाई की गई है। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि खखंदुआ की घटना और उसके बाद काम में लापरवाही बरतने के मामले में एसएचओ पर कार्रवाई होगी। सूत्रों के मुताबिक उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है।
लगे हैं कई गंभीर आरोप
फिलहाल अकबरपुर एसएचओ पंकज कुमार सैनी को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक थाली थाने का प्रभार दिया गया है। यहां के एसएचओ विकास कुमार छुट्टी पर थे। ऐसे में प्रभार ललन कुमार पर था। इस मामले में मृतक के परिजनों के साथ हिसुआ के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने वहां के एसएचओ पर विनोद के जिंदा रहते बयान नहीं लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल के दिनों में जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। ऐसे में किसी एसएचओ पर कार्रवाई की यह पहली घटना है। वैसे कुछ दिन पहले ही मुफस्सिल के एडिशनल एसएचओ को सस्पेंड कर एसएचओ से कारण पूछा गया था।
क्या था मामला
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नवादा जिले में क्रशर प्लांट का निर्माण हो रहा था इस दौरान एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई से मजदूर को गंभीर चोटे आई घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना थाली थाना क्षेत्र के खखंदुआ पत्थर खदान के पास शुक्रवार की रात हुई। मजदूर की सोमवार को राजधानी पटना के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। शव को सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कराया गया।
यह भी पढ़ेंः-Haryana Road Accident : जींद में निजी वाहन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 7 श्रद्धालुओं की मौत
बताया जाता है कि खखंदुआ पहाड़ी का एक हिस्सा नालंदा जिले की पटेल एग्रो नामक कंपनी को पत्थर उत्खनन के लिए आवंटित किया गया है। वहां खनन कार्य शुरू करने से पहले क्रशर प्लांट लगाने का काम चल रहा है। इस प्लांट की सुरक्षा के लिए पास के नाद गांव के विनोद सिंह रात्रि प्रहरी का काम करते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)