जमुईः बिहार के जमुई जिले में अलीगंज प्रखंड के एक नवनिर्वाचित मुखिया की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर आसाने से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामला की जांच कर रही है, हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की शुक्रवार की शाम एक सैलून से निकलकर घर लौट रहे थे कि बालडा मोड के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
ये भी पढ़ें..मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने बचपन में छोड़ा था देश, अब 10 विकेट लेकर भारतीय खेमे में मचाई खलबली
आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से झड़प
आनन-फानन में घायल अवस्था में उन्हें नवादा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और सिकंदरा- नवादा सड़क को दरखा मोड़ के पास जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस क्रम में जब पुलिस लोगों को समझाने पहुंची तब लोग और आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव प्रारंभ कर दिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोटिल होने की सूचना है।
आग्रामीणों पुलिस वाहनों को फूंका
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जबकि तीसरे वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जमुई के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है जो एक बाइक पर सवार होकर आए बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रथम ²ष्टया इस हत्या को चुनावी रंजिश का मामला मानकर सभी कोणों से जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)