Home खेल मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने बचपन में छोड़ा था देश, अब...

मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने बचपन में छोड़ा था देश, अब 10 विकेट लेकर भारतीय खेमे में मचाई खलबली

मुंबईः मुंबई ने भारतीय टीम को एक से बढ़कर एक क्रिकेटर दिए हैं। इन खिलाड़ियों ने दुनियाभर में जाकर विपक्षी टीम को परास्त किया है। लेकिन आज इसी मुंबई में पैदा हुए एक खिलाड़ी ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे इस गेंदबाज ने 10 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों के गुरूर को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल हम बात कर रहे है न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर एजाज पटेल की जिनकी फिरकी का जादू मुंबई टेस्ट में सिर चढ़कर बोल रहा है। मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज एजाज की फिरकी को समझ नहीं सका। एजाज भारत में ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। एजाज से पहले, अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें..IND vs NZ 2nd Test: 10 विकेट लेकर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत की पहली पारी 325 पर सिमटी


मुंबई में जन्में एजाज का जडेजा जैसा एक्शन

एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। अपना 7वां टेस्ट मैच खेल रहे एजाज पटेल का एक्शन और बॉडी लैंग्वेज भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के जैसा है। एजाज ने जब मैच के दौरान अपना पांचवा विकेट झटका तब वो मैदान को चूमते नजर आए। एजाज अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

33 वर्षीय भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने पहली पारी में 10 विकेट झटक कर रिकॉर्ड बना लिया हैं। वो दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही एजाज टेस्ट क्रिकेट में एशिया में सबसे अधिक बार 5 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बने साथ ही उऩ्होंने पेसर टिम साउदी की बराबरी की। एजाज का टेस्ट में यह तीसरा 5 विकेट हॉल है। टिम साउदी के नाम भी एशिया में 13 टेस्ट में 3 बार पांच विकेट लिए है।

एजाज अपना 7वां टेस्ट खेल रहे हैं। एजाज भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी स्पिनर भी बन गए हैं। उनसे पहले जीतन पटेल ने 2012 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, डेनियल विटोरी ने 1999 और 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया था।

एजाज की फिरकी में फंसे भारतीय दिग्गज

एजाज ने पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन की राह दिखाई। कोहली, पुजारा और अश्विन तो खाता भी नहीं खोल सके। 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत की पहली पारी में 325 रन सिमट गई है। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी 10 विकेट अपने नाम किए। एक पारी में 10 विकेट लेकर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है। वहीं भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने शादार अर्धशतक जड़ा। अक्षर ने 52 रन की पारी खेली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version