Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहार में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 3 लोग बुरी तरह...

बिहार में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

west bengal firecracker factory blast

Bihar illegal firecracker explosion: बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक विस्फोट में अवैध पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे तीन बाल मजदूर बुरी तरह झुलस गए। वहीं, मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पटाखा बना रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, शाम को गीधा खाप के एक घर में विस्फोट की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वहां अवैध पटाखे बनाने का काम चल रहा था। इस घटना में काम कर रहे तीन किशोर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायलों की पहचान गीधा खाप गांव निवासी मंगरू सहनी के पुत्र पवन कुमार, हृदय सहनी के पुत्र नीतीश कुमार और सिकंदर सहनी के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गयी है। सभी घायल नाबालिग बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Dhamtari: गंगरेल मड़ई में दूर-दूर से पहुंचे लोग, महिलाओं ने निभाई चरण पखारने की परंपरा

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपित मुंगफली मियां उर्फ मोहद्दीनपुर मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला है, जिसने यह मकान किराये पर ले रखा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें