हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले के महुआ बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से करीब तीन करोड़ रुपए के आभूषण की हुई लूट की घटना के विरोध में शुक्रवार को व्यवसाइयो ने अपने सारे प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रखीं। इधर, वैशाली जिले के सभी आभूषण दुकान भी इस विरोध में बंद हैं। पुलिस के मुताबिक, महुआ बाजार में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स नामक दुकान में गुरुवार की शाम सात से आठ की संख्या में आए लुटेरे प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर करीब तीन करोड़ के आभूषण आदि कीमती गहने लूटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें..राज्यसभा के सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे प्रमाणपत्र
ज्वेलरी शॉप के मालिक गोपाल साह ने बताया कि सात-आठ की संख्या में अपराधी दुकान में घुस गए। सभी को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद सोने के लगभग पांच किलो, चांदी के 100 किलो और हीरा के कई आभूषण सहित दो लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास थी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने सभी का मोबाइल भी छीन लिया। इस बीच वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली एसपी मनीष मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं, दुकान के मालिक ने बताया कि उनके जिंदगी भर की कमाई अपराधियों ने लूट ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग तीन करोड़ की लूट हुई है। बहरहाल दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट से व्यवसाइयो में दहशत का माहौल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)