Patna lathicharge: पुलिस की लाठियों से नहीं, भगदड़ में गिरने से हुई बीजेपी नेता की मौत, सरकार का बड़ा दावा

0
17

Patna lathicharge

Patna Lathicharge: बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा के घेराव के लिए मार्च निकाल रहे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी । बिहार पुलिस द्वारा की इस लाठीचार्ज में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। मृतक भाजपा नेता की पहचान जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) के रुप में हुई। वह लाठीचार्ज में घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां भाजपा इसे हत्या बताकर नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे तो वहीं बिहार की नीतीश सरकार ने दावा किया है कि बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत भगदड़ में गिरने से हुई है। सरकार का दावा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा हल्के बल प्रयोग किया गया था।

ये भी पढ़ें..Patna Lathicharge: भाजपा नेता की मौत पर गरमाई सियासत, नड्डा से लेकर चौधरी तक का फूटा गुस्सा

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बीच सूचना मिली कि जहानाबाद के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गयी है। उनके साथी भरत प्रसाद चंद्रवंशी जो जहानाबाद के निज़ामुदीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भी नहीं थे कि उन्हें पता चला कि भगदड़ मच गई है और कई लोग वापस भाग रहे हैं। इसी बीच विजय सिंह बेहोश होकर गिर पड़े। चंद्रवंशी के मुताबिक, ‘हम उन्हें तुरंत तारा हॉस्पिटल ले गए। यहां से उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विजय सिंह के शरीर पर मिले चोट के निशान

बयान में कहा गया कि विजय सिंह के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। मृतक सिंह का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया गया। जिलाधिकारी को मेडिकल बोर्ड गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने और पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी पूरे मामले की जांच की जा रही है। पटना के जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी (कानून व्यवस्था) और नगर पुलिस अधीक्षक (केंद्रीय) से 24 घंटे के भीतर पूरी घटना पर संयुक्त जांच रिपोर्ट की मांग की है। इधर, बीजेपी का दावा है कि सिंह की मौत पुलिस के लाठीचार्ज में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)