Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिहार: महापर्व छठ के दौरान नदी में डूबने से तीन बच्चों समेत...

बिहार: महापर्व छठ के दौरान नदी में डूबने से तीन बच्चों समेत चार की मौत

छठ

पटनाः महापर्व छठ खुशियों के बीच दुखद खबर सामने आई है। लखीसराय, पूर्णिया और अररिया में डूबने की वजह से तीन बच्चों सहित चार की मौत हो गई है। डूबने की वजह से अररिया के नरपतगंज में दो और लखीसराय में एक बच्चे जबकि पूर्णिया में एक लोगों की मौत डूबने से हुई है। पहली घटना लखीसराय जिले में हुई है। लखीसराय के पिपरिया थाना इलाके में 12 साल के एक किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गई। रामचंद्रपुर पंचायत के तड़ीपार टोला में 12 साल का किशोर संत कुमार हरुहर नदी में डूब गया। यह हादसा अर्घ्य देने के दौरान हुआ। काफी तलाश के बाद आखिरकार उसका शव नदी से बरामद कर लिया गया।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup2021: इंग्लैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

नरपतगंज प्रखंड के जेबीसी नहर में घाट बनाने के दौरान दो लोगों की मौत डूबने से हो गई। 25 साल के बाबूलाल पासवान की मौत डूबने से हुई जबकि अपने नाना के साथ घाट बनाने पहुंचे 10 साल के सुमन की भी डूबने से मौत हो गई। उधर अररिया के भवानीपुर प्रखंड में भी एक मासूम की मौत नदी में डूबने से हो गई। शहीदगंज पंचायत के रहने वाले धनिक शाह के बेटे अंकुश छठ मनाने के लिए नदी किनारे गया हुआ था। शाम के अर्घ्य के दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा और इसी दौरान डूब गया। लोगों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक अंकुश की मौत हो चुकी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें