Home प्रदेश Bihar: नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

Bihar: नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

 

Bihar-children-died-due-to-drowning

पटनाः बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम कमला नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। नाव पर कुल दस लोग सवार थे। पांच लोग तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे। घटना की सूचना पर लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी शवों को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बिरौल अनुमंडल के एसडीओ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झझरा गांव से बाजार से सामान खरीदकर 10 लोग नाव पर सवार होकर कमला नदी में महिसौत पंचायत के गढ़ेपुरा गांव जा रहे थे। इसी बीच तेज हवा के साथ आये तूफान के कारण नाव पलट गयी। इससे दो महिलाओं और तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। नाव पर सवार अन्य पांच लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मृतकों में फुलपरी देवी, जगतारिणी देवी, सोनाली कुमारी, कल्पना कुमारी, सोनिया कुमारी शामिल हैं।

घटना की खबर मिलते ही कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बिरौल अनुमंडल के एसडीओ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और शोक संतप्त परिवारों को यथाशीघ्र सहायता राशि दी जायेगी।

यह भी पढ़ेंः-नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हजारों रुपए की करंसी बरामद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुखद बताया और संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version