समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर कोर्ट परिसर (Firing in Samastipur court) में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। घटना में दो कैदी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट लगने की खबर है। कोर्ट परिसर में फायरिंग से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। पुलिस के मुताबिक, चार अपराधी पैदल कोर्ट परिसर में आये और शराब कारोबारी प्रभात चौधरी को निशाना बनाकर फायरिंग की।
शराब कारोबारी प्रभात चौधरी को एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया था। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि बदमाशों के निशाना प्रभात चौधरी थे, हालांकि इस घटना में एक अन्य कैदी भी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों कैदी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।
ये भी पढ़ें..यूपी में फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूटों पर कसेगा शिकंजा, डिप्टी CM ने दिए सख्त आदेश
कुछ दिन पहले पुलिस एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि शराब माफिया और अपराधी प्रभात चौधरी को कुछ महीने पहले बड़ी मुश्किल से एसटीएफ और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। चौधरी को अदालत परिसर के अंदर उसके पूर्व साथियों ने गोली मार दी। एक अन्य अपराधी को भी गोली लगी है। दोनों अपराधी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि अपराधी पैदल आये थे और पैदल ही भाग गये। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)