मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर देर रात झुग्गीनुमा घर में लगी आग (fire) में चार बहनों की जलकर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिस वक्त यह आग लगी चारों गहरी नींद में थी। उन्हें भागने तक का भी मौका नहीं मिला। हालांकि आग कैसे लगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यह घटना सदर थाना इलाके के रामदयालु की है। फिलहाल पुलिस इस अग्निकांड की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..LSG vs RCB: कोहली की आरसीबी ने राहुल ब्रिगेड से लिया बदला, घर में घुसकर हाराया
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 1: 30 बजे झुग्गीनुमा बने एक घर में अचानक आग (fire) लग गई। आग इनती भीषण थी कि देखते ही देखते तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान नरेश राम की चार बेटियां 12 वर्षीय सोनी, आठ वर्षीय शिवानी ,पांच वर्षीय अमृता और तीन वर्षीय रीता की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा घर पर सो रहे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति का भी नुकसान हो गया है। वहीं सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने आग लगने और चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है चार-पांच लोग झुलस भी गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)