Bihar: राज्यपाल के लिए अब नहीं होगा महामहिम का इस्तेमाल, राजभवन ने जारी किया आदेश

10

Bihar-Governor

पटनाः राज्यों में सबसे बड़ा संवैधानिक पद राज्यपाल (Governor) का होता है। अब तक उनके संबोधन के लिए महामहिम का इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन अब इस संबोधन को लेकर बिहार राज्यपाल सचिवालय की ओर से गुरुवार को एक पत्र जारी किया गया। जारी पत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ की जगह ‘माननीय’ संबोधन का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें..ब्रजेश पाठक ने बदला अपना नाम, खुद को बताया जनता का सर्वेंट, अखिलेश ने दिया ये रिएक्शन

प्रधान सचिव द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम की जगह माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधित किया जायेगा। इसके साथ ही राज्यपाल के नाम से पहले मिस्टर या मिसेज लगाया जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थितियों में महामहिम शब्द का प्रयोग केवल विदेशी राजनयिकों से शिष्टाचार मुलाकात आदि में ही किया जा सकता है, लेकिन आधिकारिक टिप्पणियों में अब महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जायेगा।

अब सिर्फ विशेष परिस्थिति होगा महामहिम शब्द का प्रयोग

इसके साथ ही अब तक राज्य के अंतर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए “महामहिम” (“His Excellecncy” ) को लिखा या बुलाया जाता था। अब इसके स्थान पर ‘Hon’ble’ या ‘माननीय’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। महामहिम का उपयोग केवल विशेष परिस्थितियों में विदेशी राजनयिकों के साथ बातचीत (शिष्टाचार भेंट) के दौरान His Excellecncy का प्रयोग किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)