Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली से गिरफ्तार हुआ बेगूसराय का कुख्यात अपराधी लुस्की, 50 हजार का...

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ बेगूसराय का कुख्यात अपराधी लुस्की, 50 हजार का था इनाम

foreigners arrested

बेगूसराय: बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस विशेष टीम ने दिल्ली जाकर बेगूसराय के कुख्यात 50 हजार के इनामी अपराधी लुस्की राय को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनपुट मिला था कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी और 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की राय दिल्ली में छिपा हुआ है। इनपुट मिलने के बाद एसपी द्वारा गठित बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस की विशेष टीम दिल्ली गयी। दिल्ली में कई स्तरों पर जांच के बाद उसे दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। टीम उसे बेगूसराय ला रही है, जिसके बाद मामले का विशेष खुलासा किया जायेगा. लुस्की के खिलाफ लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-राजनाथ के निर्देश पर टीम ने आउटर रिंग रोड का किया निरीक्षण

2 सितंबर 2022 की रात वह अपने साथियों के साथ ग्रामीण तेघड़ा प्रखंड के धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के घर गया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की मौत हो गयी और बड़ा बेटा रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। 18 अगस्त 2023 को भी उसने दिनदहाड़े सरपंच के घर पर फायरिंग की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें