Home अन्य क्राइम Bihar: बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल कारोबारी को मारी गोली

Bihar: बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल कारोबारी को मारी गोली

Firing

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उनमें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। हत्या, लूट, अपहरण और डकैती जैसे संगीन अपराध कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। यहां बदमाशों ने मोबाइल कारोबारी को गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन बदमाशों ने मारी गोली

दरअसल, मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक मोबाइल फोन विक्रेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना गुरुवार की रात दीघरा पुल के पास हुई। बताया जाता है कि मोबाइल दुकानदार राजेश कुमार रात में दुकान बंद कर अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था।

इसी बीच जब वह दुकान बंद कर बाइक से बाहर निकला तो तीन बदमाशों ने उससे बाइक छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। दुकानदार की पत्नी फोन पर सारी बातें सुन रही थी। वह भागकर दुकान पर गई और अपने घायल पति को अस्पताल ले गई।

यह भी पढ़ें-इंटरस्टेट लुटेरों का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के आनंद विहार से 6 को दबोचा

 छानबीन में जुटी पुलिस

घायल राजेश की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि दुकान बंद करने के समय वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच गोली चलने की आवाज आयी। उसने बताया कि जब उन्होंने कार की चाबी नहीं दी तो बदमाशों ने गोली मार दी। सदर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बाइक छीनने का असफल प्रयास किया गया। इसी दौरान यह घटना घटी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version