बिहार

सीएम नीतीश बोले-पीएमसीएच बनेगा विश्वस्तरीय अस्पताल, सभी बीमारियों का होगा इलाज

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) की पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस विश्वस्तरीय अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि मजबूरी में इलाज के लिए किसी को बिहार के बाहर नहीं जाना पड़े, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इस अस्पताल को पुनर्विकसित करने में 5540 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज होगा और अनुसंधान कार्य भी किए जाएंगें।

उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने में सात वर्ष लगेगा, लेकिन मेरी इच्छा है कि इसे पांच वर्ष में पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमसीएच को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से काम किया गया। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है। इसका निर्माण कार्य तीन चरणों में होगा, लेकिन इससे पीएमसीएच का कार्य प्रभवित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के रहने के लिए आवास का बेहतर निर्माण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में सभाएं करेंगे राहुल गांधी

उन्होंने सरकार से हर संभव मदद देने का वादा करते हुए कहा कि जितने संसाधन की जरुरत होगी, सब उपलब्ध कराए जाएंगे। निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। यहां हेलिकप्टर के भी उतरने की व्यवस्था होगी, जिससे गंभीर स्थिति वाले मरीजों को यहां लाने में सुविधा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएमसीएच, एसकेएमसीएच और एएनएमसीएच में भी बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में किए गए कार्यो के लिए सभी चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का अभिनंदन किया।