पटना: बिहार में गुरुवार को बीपीएससी द्वारा चयनित 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गये। राजधानी पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया और नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
मंच से सीएम ने कही ये बात
गांधी मैदान में आयोजित समारोह में करीब 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये गये। इसके अलावा अन्य जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा है कि अगले दो महीने में बाकी बचे 1.20 लाख शिक्षकों की भी नियुक्ति हो जाये। मंच से ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक को यह जिम्मा सौंपा है। इस बात पर नीतीश कुमार ने मंच से ही के.के पाठक से हामी भरवा ली। विपक्षी दलों द्वारा दूसरे राज्यों के चयनित उम्मीदवारों का विरोध करने पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में काम करते हैं। पूरा देश एक है और खुशी की बात है कि दूसरे राज्यों के लोग भी बिहार के बच्चों को पढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें-एथिक्स कमेटी के सवालों से तमतमाई महुआ, बैठक से किया वाकआउट
उन्होंने कहा कि बिहार के 88 फीसदी बच्चों की बहाली हो चुकी है। यह पहली बार है कि पूरे देश में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की बहाली हुई है। नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें भी सरल परीक्षा लेकर सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जायेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरियां 10 लाख नौकरियां देने की सरकार की प्रतिबद्धता है। 50,000 हेडमास्टरों, 51,000 पुलिस अधिकारियों की भी नियुक्ति जल्द की जायेगी। अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की तैयारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)