Chhapra Firing : बिहार के छपरा शहर के भिखारी चौक पर चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी हुई। इस गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य के घायल हो गए। इस वारदात के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही इलाके में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
दरअसल बिहार में छपरा जिले के भिखारी चौक पर मंगलवार को हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। वहीं फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।
घायलों से मिलने पहुंची रोहिणी आचार्य
घायलों का पटना में इलाज चल रहा है। उधर आरजेटी नेता व लालू की बेटी रोहिणी आचार्य खुद पीड़ितों से मिलने पहुंचीं। उधर, गोलीबारी की घटना में घायल हुए गुड्डु राय ने कहा, ”तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है।” पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता रमाकांत सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, वे अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे।
ये भी पढ़ेंः- आजमगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी रैली में बवाल, पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर किया लाठीचार्ज
बीजेपी और राजद समर्थकों में हुई थी झड़प
बताया जा रहा है कि यह फायरिंग बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच हुई है। कई बार गोलियां चलीं। यहां सोमवार को वोटिंग हुई थी, इस दौरान बूथ नंबर 118 पर तनाव देखने को मिला। अब मंगलवार सुबह फायरिंग हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोग इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)