Home उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी रैली में बवाल, पुलिस ने बेकाबू...

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी रैली में बवाल, पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर किया लाठीचार्ज

akhilesh-yadav-azamgarh-rally-stampede-police-lathicharge

Akhilesh Yadav Rally In Azamgarh, आजमगढ़ः लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। इस बीच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की एक जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। वहीं बेकाबू भीड़ में पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

एक दूसरे पर किया कुर्सियों से हमला

दरअसल सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर के खरेवा मोड़ पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। तभी सपा कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गईं और एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला किया गया। अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लोगों से शांति की अपील करते रहे लेकिन कोई असर नहीं दिखा।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मंच के सामने पहुंचने की होड़ में चारों तरफ के कार्यकर्ता आपस में झगड़ने लगे। उधर सपा कार्यकर्ताओं का उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को स्थिति को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, माहौल शांत होने के बाद अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया।

ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी हाजिर हो…रांची कोर्ट ने दूसरी बार जारी किया समन, जानें पूरा मामला

बीजेपी का बिगड़ा तालमेल  

 अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का समन्वय बिगड़ गया है, भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. अंदर से वे एक-दूसरे पर भरोसा भी नहीं करते। भाजपा के लोग हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के पीछे पड़े हैं। वे कह रहे थे 400 पार, लेकिन जनता इस बार 400 पार का नारा लगा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान गरीब हैं, उनकी लागत बढ़ रही है और उन पर कर्ज भी बढ़ रहा है।

25 मई को आज़मगढ़ में होगा मतदान

गौरतलब है कि छठे चरण में 25 मई को आज़मगढ़ में वोटिंग होनी है। इसे लेकर अखिलेश यादव की यह पहली जनसभा थी, लेकिन रैली में जिस तरह का हंगामा हुआ, उससे कई सवाल खड़े होते हैं। काफी देर बाद जनसभा शुरू हुई, जिसे अखिलेश यादव ने संबोधित किया।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version