Bihar, सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के बकौर में भारत माला परियोजना के तहत बन रहे देश के सबसे लंबे पुल के तीन गार्टर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। सुपौल के जिलाधिकारी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है कई अन्य लोग घायल हैं। मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों की भी मदद की जायेगी। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
कई लोगों की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर गिरने से यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा गोपालपुर सिरे पंचायत के मेरचा गांव के पास का बताया जा रहा है। यहां पिलर संख्या 154 गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। 10 से 15 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। इस हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो अभी भी करीब 40 लोग यहां दबे हुए हैं।
दो एजेंसियां मिलकर बना रहीं पुल
इस पुल का निर्माण केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसकी लंबाई 10.2 किलोमीटर से भी ज्यादा है। एप्रोच रोड समेत पुल की कुल लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी। इसका निर्माण दो एजेंसियां मिलकर कर रही हैं। इसमें गैमन इंडिया और ट्रांस रेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। यह पुल निर्माण दोनों एजेंसियों का संयुक्त उद्यम है।
यह भी पढ़ेंः-आज AAP करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली से होगी शुरुआत
मधुबनी जिले के बकौर और भेजा के बीच बन रहा यह पुल देश का सबसे लंबा सड़क पुल है। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के भागलपुर में 4 जून 2023 को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए थे और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने को कहा था। यह पुल खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)