Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक और पुल हुआ धराशायी, 24 घंटे के अंदर 3 ब्रिज गिरे

38
bridge-collapsed-in-saran

Bihar Bridge Collapsed, पटनाः ऐसा लग रहा है जैसे बिहार के पुलों पर किसी की बुरी नजर लग गई है। अब हर दिन पुल टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अररिया में बकरा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढहने के बाद बिहार में पुल गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह बदस्तूर जारी है।

इस बीच बिहार के सारण जिले में एक और पुल धराशायी हो गया। जबकि छपरा में बुधवार को दो पुल ढह गए थे। 24 घंटे के अंदर बिहार में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है। यह हादसा बनियापुर के सरैया पंचायत की है। यहां गुरुवार सुबह बनियापुर प्रखंड के सरेया पंचायत में पुल भरभराकर गिर गया।

बारिश के कारण कमजोर हो गया था पुल

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पुल कमजोर हो गया था। गनीमत रही कि पुल ढहने (Bihar Bridge Collapsed) के समय यातायात बंद था। इस पुल का निर्माण मुखिया श्रवण महतो के फंड से हुआ था। पिछले दो दिनों में सारण जिले में पुल ढहने की यह तीसरी घटना है। बुधवार को लहलहादपुर प्रखंड अंतर्गत जनता बाजार थाना क्षेत्र में दो पुल ढह गए थे। दरअसल सारण जिले के साथ पूरे बिहार में इस समय मानसून सक्रिय है। पूरे जिले में भारी बारिश हो रही है।

पिछले15 दिनों के अंदर गिरे 12 पुल

उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों में अररिया,सारण, मधुबनी, सीवान, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में 12 पुल ढह चुके हैं। ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सड़क निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और मरम्मत की जरूरत वाले पुलों की पहचान करने के निर्देश देने के एक दिन बाद हुई है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की और कहा कि पथ निर्माण विभाग ने पहले ही अपनी पुल रखरखाव नीति तैयार कर ली है और ग्रामीण कार्य विभाग जल्द ही अपनी योजना तैयार करे।

ये भी पढ़ेंः-Bihar Bridge Collapse : बिहार में एक और पुल ढहा, कई गांवों से संपर्क टूटा

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में कब कहां गिरे पुल ?

  • 18 जून- अररिया
  • 22 जून- सीवान
  • 23 जून- पूर्वी चंपारण
  • 27 जून- किशनगंज
  • 28 जून- मधुबनी
  • 1 जुलाई- मुजफ्फरपुर
  • 3 जुलाई- सीवान में तीन और सारण में दो
  • 4 जुलाई- सारण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)