Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरBihar Board Exam: आज से शुरू बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 17 लाख...

Bihar Board Exam: आज से शुरू बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 17 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Bihar Board Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू हो रही है। 16 लाख 94 हजार 781 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। 23 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं सेंटर के आसपास की सुरक्षा भी सख्त कर दी गयी है।

लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा

आपको बता दें कि इस बोर्ड के लिए बिहार बोर्ड ने 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए हैं। मैट्रिक परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सबसे ज्यादा संख्या छात्राओं की है। इस परीक्षा में 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। इस बार की परीक्षा में लड़कों की तुलना में 49,609 लड़कियां ज्यादा है।

Bengal: राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, ‘पुलिस के उपद्रवी तत्वों से मिले होने का आरोप’

दो पाली में होगी परीक्षाएं

मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, छात्र एवं छात्राएं जूता-मोजा पहन कर एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते। प्रथम पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होंगे तथा द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में शामिल होंगे। पहले दिन मैथ की परीक्षा हो रही है। पहली पाली का समय 9:30 बजे से 12:45 बजे तक है तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें