Bihar: संदिग्ध हालत में मिला ‘पप्पू’ का शव, हत्या की आशंका

41
pratapgarh

अररियाः बिहार (Bihar) के अररिया में उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ ​​पप्पू झा (Pappu Jha) का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। भाजपा (BJP) नेता का शव नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला स्थित एक घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। उधर मामले की होते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हत्या की आशंका जताते हुए एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली तथा आसपास के इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया। नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराना समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने सीढ़ियों के पास संदिग्ध अवस्था में शव को देखकर हत्या की आशंका जताई।

​​पप्पू झा लंबे समय से भाजपा से जुड़े थे

घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर पुलिस, डीआईयू टीम और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास से नमूने एकत्र किए। राजीव कुमार झा उर्फ ​​पप्पू झा लंबे समय से भाजपा से जुड़े थे। मूल रूप से अररिया के जहानपुर के रहने वाले पप्पू झा नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में भी अपना मकान बनवाते थे।

लेकिन उनका शव उनके घर में नहीं बल्कि घर से थोड़ी दूरी पर गुप्ता के मकान में संदिग्ध स्थिति में मिला। घर का मेन गेट अंदर से बंद था। उसे खोलकर अंदर जाने पर ऊपर सीढ़ी के पास संदिग्ध स्थिति में शव पड़ा मिला। उधर आसपास रहने वाले लोग दबी जुबान में चर्चा कर रहे हैं कि बीती रात घर में काफी लोग थे और पार्टी मनाई जा रही थी और शोर हो रहा था।

ये भी पढ़ेंः-Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक और पुल हुआ धराशायी, 24 घंटे के अंदर 3 ब्रिज गिरे

भाजपा नेताओं ने जताई हत्या की आशंका

नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने संदिग्ध स्थिति में शव मिलने की बात कहते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पप्पू झा भाजपा के काफी पुराने कार्यकर्ता थे और संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके थे। ऐसे में एक समर्पित कार्यकर्ता का चले जाना जिले के भाजपा परिवार के लिए अभूतपूर्व क्षति है।

उन्होंने मामले की गंभीरता से आधुनिक तरीके से जांच करने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसपी अमित रंजन ने बताया कि पप्पू झा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। आधुनिक और तकनीकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)