Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: Nitish Kumar की सुरक्षा में बड़ी चूक, घेरा तोड़ CM के...

Bihar: Nitish Kumar की सुरक्षा में बड़ी चूक, घेरा तोड़ CM के करीब पहुंचे बाइकर्स

cm-nitish-kumar

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को 7वें सर्कुलर रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए लहरिया कट बाइक सवार अंदर घुसे और मुख्यमंत्री के पास से बाइक निकाल ली। बाइक सवार उनके इतने करीब आ गए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उनसे बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़ना पड़ गया।

यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वहां सीएम की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी दंग रह गए। घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सक्रिय हुए और बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया। सूचना के बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल दो बाइक सवारों को पूछताछ के लिए सचिवालय थाने लाया गया है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर और चेकिंग कर सात सर्कुलर रास्तों को भी बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें..सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र की सत्ता…

सर्कुलर रोड पर कई वीआरपी रहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवास भी यहीं पर है। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई हो। इससे पहले पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुक्का जड़ दिया था। वहीं एक कार्यक्रम में जाते समय सीएम के काफिले के सामने पटाखे भी फोड़े गये थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें