भोजपुरः थानाध्यक्षों की मिली भगत से फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, 12 पुलिसकर्मी निलंबित

50

आराः बिहार के भोजपुर जिले में शराब की बिक्री रुकने का नाम नही ले रही है।जिले के कई थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षों की मिली भगत से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। इस बात को भोजपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी भी पूरी तरह समझ रहे हैं और यही कारण है कि उन्होंने अब अवैध शराब के सेवन और बिक्री को लेकर पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें..सहवाग ने की 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल की तारीफ, तो कीवी गेंदबाज ने याद दिलाया पुराना किस्सा

भोजपुर जिले में शराब की बिक्री को रोकने में विफल और शराब के धंधेबाजों की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने से जिले के थानाध्यक्षो और पुलिसकर्मियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है।भोजपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने एक थानेदार और क्रॉस मोबाइल के 11 जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबित किये गए सभी पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि एसपी के निर्देश के बावजूद शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी में उन्होंने लापरवाही बरती थी।

एक थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित

भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने मंगलवार को बताया कि लगभग तीन चार दिन पहले आरा नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा में शराब बेचने की सूचना मिली थी।गुप्त सूचना के आधार पर आरा नगर थाना के थानाध्यक्ष शंभू कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे किंतु थानाध्यक्ष ने एसपी के निर्देशों को गंभीरता से नही लिया और शराब कारोबारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नही की।

आरा नगर थाना के थानाध्यक्ष के इस रवैये को देखते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई कर डाली और नतीजा हुआ कि थानाध्यक्ष के साथ साथ अन्य ग्यारह पुलिसकर्मी भी निलंबित कर दिए गए। अब ऐसे निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।आरा नगर थाना के थानाध्यक्ष और क्रॉस मोबाइल के ग्यारह जवानों को निलंबित करने के बाद मंगलवार से शुरू की गई विभागीय कार्रवाई से शराब कारोबारियों के प्रति नरम रुख अपनाने वाले पुलिसकर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)