बिहार Featured

बिहार में बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से अलग हुई सत्याग्रह एक्सप्रेस की कई बोगियां, बाल-बाल बचे यात्री

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले में उक्त बड़ा हादसा टल गया है जब मझवलिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब नई दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस (Satyagraha express) ट्रेन (15273 ) की कई बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गई है। ये ट्रेन भारत नेपाल के सीमावर्ती स्टेशन रक्सौल से आंनद बिहार नई दिल्ली जा रही थी। बोगियों दो हिस्सों में बंटने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर ही रोने चिलाने की आवाजे आने लगी।

ये भी पढ़ें..एक व्यक्ति के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

बता दे कि ट्रेन की यह घटना बेतिया से महज 8 किलो मीटर की दूरी पर मोहदीपुर ग्राम स्टेशन मझवलिया के पास घाटी है । गनीमत रही की बड़ी घटना होने से बच गई है। इस चलती ट्रेन (Satyagraha express) के बोगियां दो हिस्सों में बंटने के बाद सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया और रोने चिलाने लगे। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेल टेक्लिकल की टीम पहुंची और मामले की जांच की। जांच में पता चला कि इस ट्रेन की कम्पलिंग टूटने के वजह से चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है।

https://twitter.com/Ershaktilochan/status/1621023725910122496?s=20&t=Njwswqf9MyJyFMBZXC--1Q

इस घटना के मौके पर देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति सुधरने के बाद फिर यह ट्रेन बेतिया होते हुए दिल्ली के लिये रवाना हो गई। इस हदसे से किसी प्रकार का नुकसान या क्षति नही पहुँचा है साथ ही सभी यात्री सुरक्षित है। इस ट्रेन के चालक ने काफी सूझ बुझ दिखाई है। इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के पास खड़ी रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)