Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Bihar: शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर पर मिला नोटों का अंबार,...

Bihar: शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर पर मिला नोटों का अंबार, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें

Bihar News: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण (Rajnikant Praveen) के घर पर गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। इसकी गिनती के लिए टीम ने मशीनें भी मंगवाई हैं। उनके घर पर तीन घंटे से अधिक समय से छापेमारी चल रही है।

उन पर अपने चहेते ठेकेदारों को ही काम देने का आरोप है। इसके अलावा कई शिक्षकों ने उन पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है। फिलहाल उनके घर से अब तक कितने पैसे बरामद हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रजनीकांत खुद मौके पर मौजूद हैं, जहां उनसे पूछताछ चल रही है।

Bihar News: विजिलेंस की टीम कर रही जांच

वहीं, उन पर लगे आरोपों की जांच विजिलेंस टीम कर रही है। इसके अलावा उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप है। बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा में उनके ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है। उन पर पद का दुरुपयोग कर धन कमाने का आरोप है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ेंः- Shamli Encounter: बड़े जिगरे वाले थे STF के शहीद इंस्पेक्टर सुनील

रजनीकांत पिछले तीन साल से बेतिया में शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। वे 2005 से इस सेवा में हैं। वे दरभंगा, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में भी शिक्षा पदाधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में उन पर लगे आरोप गंभीर बताए जा रहे हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हो रही कार्रवाई

बता दें कि हाल के दिनों में शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितता को लेकर कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी। हाल ही में स्कूलों में बेंच डेस्क खरीद में अनियमितता का मामला सामने आया था। इससे पहले किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भी वित्तीय अनियमितता को लेकर शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें