Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Bihar Bandh: यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध आज बिहार बंद,...

Bihar Bandh: यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध आज बिहार बंद, कई जगह आगजनी- सड़क जाम

bihar-band-manish-kashyap

पटनाः यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज विभिन्न संगठनों द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है। जिसका असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। यूट्यूबर की गिरफ्तारी से ब्राह्मण भूमिहार समाज भी आहत है। तमिलनाडु केस में गिरफ्तार मनीष कश्यप की रिहाई की मांग जोरों पर है। मनीष के समर्थकों का कहना है कि फेक वीडियो के मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है।

उधर बिहार बंद के आह्वान के बाद प्रदेश में सुबह से मिला-जुला असर दिखने को मिल रहा है। बिहार के शेखपुरा, वैशाली,बेगूसराय पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में विभिन्न संगठनों एवं युवाओं की टोली द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर रही है। हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है और सड़कों पर आगजनी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह सही नहीं है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: जीवन ही नहीं अब मौत भी हुई महंगी, लकड़ी के दामों में बढ़ोतरी से लोग परेशान

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आरोप था कि तमिलनाडु से वायरल हो रहे बिहार के मजदूरों की कथित तौर पर पिटाई का वीडियो फर्जी है। जिसे मन ग्रंथ वीडियो बनाकर कई सोशल साइट पर वायरल किया गया था जो की तथ्यहीन था । सिर्फ वीडियो वायरल कर हैबॉक क्रिएट किया गया था। इसको लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मामले बिहार में और तमिलनाडु में दर्ज किए गए है।

bihar-band

इससे पहले मनीष कश्यप के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले उनके गृह जिले बेतिया में दर्ज है। साथ ही साथ बिहार के आर्थिक अपराध इकाई में भी मनीष कश्यप के खिलाफ करीब पांच मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई थी। एक मामले में मनीष कश्यप के घर की कुर्की भी गई थी। जिसके बाद मनीष ने बेतिया में सरेंडर किया था।

उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बेतिया से पटना ले गई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजकर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया। अब तक इस तमिलनाडु वायरल वीडियो मामले में बिहार से करीब आधा दर्जन युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तमिलनाडु पुलिस ने बिहार पहुंचकर गिरफ्तारी की है। पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार किए गए सभी युवकों को तमिलनाडु पुलिस भी विभिन्न कांडों में रिमांड करेगी । इस कार्रवाई के विरोध में  विभिन्न संगठनों और युवाओं द्वारा 23 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें