‘अग्निपथ’ के विरोध में 18 जून को बिहार बंद का ऐलान, RJD ने दिया समर्थन

0
41
Agneepath scheme

पटनाः आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने इसका समर्थन करने का ऐलान किया है। सेना भर्ती जवान मोर्चा के संयोजक राजू यादव, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, आइसा के महासचिव व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, इनौस के बिहार राज्य अध्यक्ष और डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, इनौस के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने संयुक्त रूप से बंद का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें..अग्निपथ योजना पर पूर्व जवानों ने कहा- चार साल की नौकरी बेरोजगारों के हित में नहीं

सभी ने राजनीतिक-सामाजिक संगठनों और बिहार की जनता से सेना व युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए बिहार बंद को सक्रिय रूप से समर्थन देने की अपील भी की है। आइसा-इनौस ने कहा कि केन्द्र सरकार सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाकर देश के युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। अग्निपथ के नाम पर जॉब नहीं जुमला लाया गया है और बहाली के नाम पर रिटायरमेंट नहीं चलेगा। केंद्र सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ 18 जून को बंद बुलाया गया है, जिसका राज्य के सभी युवा समर्थन कर रहे हैं।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में सेना अभ्यर्थियों के इस आंदोलन का महागठबंधन नैतिक समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ नौजवानों को दिग्भ्रमित करने वाला अग्निपथ है और यह देश को कमजोर करने वाला है। अग्निपथ को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 18 जून को छात्रों की ओर से जो बिहार बंद बुलाया गया है उसे महागठबंधन का समर्थन रहेगा, जो लड़ रहे हैं वे हमारे बच्चे हैं इसलिए हमारा उनको समर्थन है।उल्लेखनीय है कि सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में लगातार तीन दिनों से बिहार में आंदोलन चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)