पटनाः बिहार के पटना में गुरुवार को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान डाक बंगला चौराहे पर हुडदंग (Patna Lathicharge) करने के मामले में 62 भाजपा नेताओं पर नामजद, जबकि अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाना में दर्ज प्राथमिकी में सांसद रामकृपाल यादव, सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, विधायक नितिन नवीन, प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, तार किशोर प्रसाद सहित कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
लाठीचार्ज में एक भाजपा नेता हुई थी मौत
आरोप है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ एसपी वर्मा होते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर आ रही थी, उसी भीड़ का दूसरा हिस्सा लाठी-डंडे (Patna Lathicharge) और हुड़दंग के साथ बैनर लेकर महाराणा प्रताप गोलंबर से फ्रेजर रोड होते हुए चौराहे की ओर बढ़ गया। बैरिकेडिंग की ओर दौड़ते हुए आये। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए तैनात पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया, जिससे पुलिसकर्मी पीछे हट गये और अपनी आंखें साफ करने लगे।
ये भी पढ़ें..Biperjoy से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा, 311 टीमों ने बनाया…
इसी बीच कुछ अन्य कार्यकर्ता बुजुर्ग होने के कारण उन पर लाठियां बरसाने लगे और बैरिकेडिंग पर चढ़कर पुलिस बल से उलझ गये। जब पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ने अवैध रूप से भीड़ इकट्ठा कर उन्हें पीछे हटने का आदेश दिया, लेकिन वे नहीं माने। इस मामले में कोतवाली थाना कांड संख्या 516/23 दर्ज किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)