Tuesday, March 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डविधानसभा में RJD विधायक कर रहे थे हंगामा...ताली बजाने लगे CM नीतीश,...

विधानसभा में RJD विधायक कर रहे थे हंगामा…ताली बजाने लगे CM नीतीश, जानें क्या थी वजह

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सदन के अंदर और बाहर हंगामा किया गया। इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने सदन के अंदर विपक्ष के लिए ताली भी बजाई।

Bihar Assembly: सीएम नीतीश ने बजाई ताली

दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल चल रहा था। इसी बीच आरजेडी विधायक ललित यादव ने निजी स्कूलों को लेकर सवाल पूछा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए। विधायक ने स्पीकर नंद किशोर यादव से सवाल स्थगित करने को कहा तो स्पीकर ने कहा कि आपने सवाल पूछा है और सरकार जवाब दे रही है, सवाल स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।

इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हालांकि इस दौरान प्रश्नकाल चलता रहा। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खड़े हुए और कहा कि अगर कोई शिकायत है तो हमें लिखकर दीजिए, हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, हमारे खिलाफ नारे लगा रहे हैं। इसलिए हम आप सभी का अभिनंदन कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान ताली भी बजाई। सीएम के आश्वासन के बाद राजद विधायक शांत हुए और अपनी सीटों पर बैठ गए।

ये भी पढ़ेंः- ED Raids: जॉर्ज सोरोस से जुड़ी संस्थाओं पर ईडी का बड़ा एक्शन, बेंगलुरु में ताबड़तोड़ छापेमारी

Bihar Assembly: विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर किया हंगामा

इससे पहले विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार की जनता का कानून से भरोसा उठ गया है। बिहार में राक्षस राज है। इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी दिखाया। दो इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई है। डबल इंजन की सरकार में राक्षस राज है। बिहार पूरी तरह बीमारू राज्य बन गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें