बिहार Featured राजनीति

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग लेकर भाजपा का जोरदार हंगामा

bihar assembly session Bihar Assembly- पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने सदन में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू करने की ऐलान कर दिया।

तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर BJP का जोरदार हंगामा

इसके बाद भाजपा के विधायक तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर जबरदस्त हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए। इस दौरान सदस्य कुर्सी भी पटकने लगे। अध्यक्ष बार- बार सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे। भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में भी नारे लगाए। अध्यक्ष ने कहा कि यह अशोभनीय है। जब बीजेपी विधायक नहीं रुके तो स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। ये भी पढ़ें..WB Panchayat Election Result 2023: शुरुआती रुझानों में TMC को भारी बढ़त, जानें कांग्रेस-BJP का हाल नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोपपत्रित उपमुख्यमंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री एफआईआर दर्ज होने के बाद ही मंत्री का इस्तीफा लेते थे। सोमवार को भी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

10 लाख नौकरियों को लेकर 13 जुलाई को मार्च निकालने का ऐलान

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र 16 जुलाई तक चलना है। सत्र के हंगामेदार होने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। इधर, बीजेपी ने राजद के 10 लाख नौकरियों के वादे और शिक्षकों की नियुक्ति और नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के मुद्दे पर 13 जुलाई को गांधी मैदान से विधानसभा मार्च की घोषणा की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)