Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहारः मंदिरों में पशु बलि पर लगी रोक, दुर्गा पूजा के लिए...

बिहारः मंदिरों में पशु बलि पर लगी रोक, दुर्गा पूजा के लिए कड़े निर्देश जारी

बेगूसरायः वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए दुर्गा पूजा सादगी पूर्वक मनाने के कड़े निर्देश के साथ ही दुर्गा मंदिरों में बलि प्रदान करने पर रोक लगा दी गई है। बिहार के गृह विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम ने दुर्गा पूजा को लेकर विशेष आदेश जारी किए हैं। नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर पंचायतों और परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें..एकेडमी परीक्षा में 387 सब-इंस्पेक्टर हुए फेल, 10 को मिला शून्य

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर अन्य राज्यों से बहुतायत में लोग आते हैं, जिनसे इन आयोजनों के दौरान संक्रमण के मामलों में वृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए दुर्गा पूजा का आयोजन सीमित तौर पर सिर्फ धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर के आस-पास अधिकतम दस फीट तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्यूबलाईट लगाने और मंदिर के पास छोटा पंडाल लगाने की अनुमति दी गई है। आयोजक मंदिर में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखेंगे, आयोजन समिति के द्वारा प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से मास्क लगवाया जाएगा तथा कोरोना टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र की जांच करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

मंदिरों में पशु बलि पर पूरी तरह से रोक

मंदिरों में पशु बलि के कारण हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। इसलिए गत वर्ष की तरह इस बार भी मंदिरों में पशु बलि पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के उपयोग की अनुमति नहीं दी गई है। मेला का आयोजन और पूजा स्थल के आसपास कोई खाद्य पदार्थ का स्टॉल नहीं लगाया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सार्वजनिक समारोह और भोज भंडारा के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। डीजे बजाने, आमंत्रण पत्र जारी करने, सार्वजनिक स्थल पर रामलीला इत्यादि कार्यक्रमों पर रोक है तथा रावण दहन नहीं होगा।

प्रतिमा विसर्जन के दिन भी किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा तथा सीपीसीबी के प्रावधान एवं एनजीटी के जारी किए गए निर्देश के आलोक में चार-पांच आदमी किसी वाहन से प्रतिमा को ले जाकर विसर्जित करेंगे। दूसरी ओर संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए 11 अक्टूबर (सोमवार) को टीकाकरण का महा अभियान चलाए जाने की तैयारी की गई है। इसके तहत करीब छह सौ जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा। सभी विभागों को अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला भर के सभी शिक्षकों को कम से कम दस-दस लोगों का टीकाकरण करवाने तथा इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें