Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeबिहारशौचालय की शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, चार मजदूरों की मौत, कई...

शौचालय की शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, चार मजदूरों की मौत, कई गंभीर

Bihar पूर्वी चंपारणः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लहान ढाका में गुरुवार को हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक एक निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय की टंकी की शटरिंग खोल रहे थे। नवनिर्मित शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान मलबे में दबकर सात लोग बेहोश हो गए। सभी को इलाज के लिए ढाका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

सिकराना एसडीएम ने हमारे पूर्वी चंपारण संवाददाता को बताया कि चारों मजदूरों को बेहोशी की हालत में ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहान ढाका में हुई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ढाका अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों के हंगामे को देख डॉक्टर और कर्मचारी भाग गए।

यह भी पढ़ेंः-गोंडा रेल हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

मृतकों की हुई पहचान

हालांकि लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लोगों ने अस्पताल के उपाधीक्षक के निजी क्लीनिक पर भी बवाल काटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी उनकी झड़प हुई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बारे में बताया गया कि लहान ढाका में महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन मकान के शौचालय की शटरिंग खोलते समय यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें