Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशर्मनाक ! दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता के पेट...

शर्मनाक ! दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता के पेट पर मारी लात, गर्भ में पल रहे बच्चे मौत

Bihar, पूर्वी चंपारणः जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नवविवाहिता (Newlyweds) के ससुराल वालों ने गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान उसके पेट पर मारा है, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मोतिहारी सदर अस्पताल में मौत हो गई। गर्भावस्था के दौरान ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है। पीड़िता ने महिला थाने में अपने पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में महिला थाना प्रभारी ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता के ससुराल वालों पर छापेमारी की है।

हालांकि सूचना मिलते ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 30 अगस्त 2023 को अरेराज के सोमेश्वर महादेव मंदिर में गोढ़वा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी दीपू कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। वहां से विदा होकर वह अपने ससुराल चली गई। शादी के बाद मेरे पति के पिता कृष्णा प्रसाद और मां ने कहा कि तुम लोगों को अभी पढ़ाई करनी है। इस कारण मोतिहारी में ही किराए पर मकान ले लिया।

दहेज में मांग रहे थे कार

शादी के 5 दिन बाद मैं अपने पति और सास-ससुर के साथ कृष्णा नगर में रहने लगी। 10 दिन तक ठीक-ठाक रहने के बाद सास-ससुर ने मुझे ताना मारना शुरू कर दिया और दहेज में मारुति वैगन-आर कार की मांग करने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर हमने घरवालों को सारी बात बताई। इसके बाद मेरे पिता और भाई ने आकर काफी मिन्नतें की। साथ ही हमारे माता-पिता ने 10 सितंबर 2023 को ससुराल वालों को 2 लाख रुपए भी दिए।

पैसे लेने के बाद मेरे घरवालों के कहने पर 7 नवंबर 2023 को विशेष विवाह पदाधिकारी मोतिहारी के समक्ष विवाह का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया और विवाह प्रमाण पत्र भी ले लिया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। जैसे ही मेरे गर्भवती होने की खबर मेरे पति और सास-ससुर को मिली तो उन्होंने मुझे और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। प्रताड़ना 2 अक्टूबर 2023 को मेरे पेट पर मारा-पीटा गया। तब मुझे काफी परेशानी हुई। इसके बाद मैंने अपनी मां को सारी बात बताई। 4 अक्टूबर 2023 को मुझे सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया और अल्ट्रासाउंड कराया गया। उनकी प्रताड़ना और गलत दवा के कारण मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इसी बीच 9 जून 2024 को पंचायत हुई, जिसमें ये लोग गाली-गलौज और धमकी देने लगे।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow: छात्रा पर एसिड फेंकने वाला शोहदा पुलिस मुठभेड़ में घायल

ससुराली जन के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस बीच मेरा पति दीपू फोन पर बात करता रहा और होटल में मुझसे मिलता रहा। इस दौरान उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। जिससे मैं गर्भवती हो गई। महिला ने महिला थाने में अपने पति, सास, ससुर और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट कर गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डालने, मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच महिला थाना प्रभारी कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें