प्रदेश बिहार Featured क्राइम

Bihar: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 5 बच्चों की मौत, राखी बंधवाने के बाद नहाने के दौरान हादसा

Bihar-children-died-due-to-drowning पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। मृतकों में दो सगे भाई हैं। घर में राखी बांधने के बाद सभी बच्चे पोखर में स्नान करने गये और यह हादसा हो गया। मृतकों में सोनारचक गांव निवासी दो सगे भाई धीरज कुमार (10) और नीरज कुमार (12) के अलावा पड़ोस के प्रिंस कुमार (10), गोलू कुमार (12) और अमित कुमार (08) शामिल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ के पास एक तालाब है, जिसे जेसीबी से खोदा गया है। कुछ लोग पहाड़ के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि पोखर के पास पांच बच्चों के कपड़े रखे थे लेकिन बच्चे गायब थे। ये भी पढ़ें..Rajasthan: दलितों को बेरहमी से कुचलने की घटना की जांच के... लोगों को एहसास हुआ कि बच्चे पोखर में डूब गये होंगे। इसकी सूचना गांव में दी गयी। ग्रामीण आनन-फानन में तालाब के पास पहुंचे। खोजबीन के दौरान एक साथ पांच बच्चों के शव मिले। सभी बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। मौके पर पुलिस के देर से पहुंचने से लोगों में आक्रोश था। लोगों ने कुछ देर के लिए मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)