Home टॉप न्यूज़ बिहारः छपरा में जहरीली शराब का तांडव, अब तक 33 लोगों की...

बिहारः छपरा में जहरीली शराब का तांडव, अब तक 33 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव सामने आया है। छपरा व सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मंगलवार देर रात से बुधवार रात तक मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में हुईं मौतों से सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा है। मृतकों के परिजनों का दावा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

ये भी पढ़ें..संयुक्त राष्ट्र महिला अधिकार निकाय से ईरान बाहर, अमेरिका के प्रस्ताव पर मतदान से भारत ने बनाई दूरी

छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बातचीत में बताया कि सभी की मौत जहरीली शराब से होने की बात ही दिख रही है। उन्होंने कहा कि हिस्ट्री से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी। उन्होंने मौत की मुख्य वजह समय पर अस्पताल न पहुंचना बताया है। उन्होंने कहा कि जब मरीजों की हालात नाजुक हो रही है तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने मृतकों की सही संख्या पर कहा कि अभी तक पांच का पोस्टमार्टम हो चुका है और अन्य पांच का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

एसपी एस कुमार के मुताबिक ये सभी मौतें संदिग्ध हालात में हुई हैं। कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। मढौरा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी, जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। सभी ने 20-20 रुपये में देसी शराब के पाउच खरीदकर पीया था। सभी लोग एक किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं।

परिजनों के मुताबिक सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। जैसे ही घर लौटे तो कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी। अचानक से तेज बुखार चढ़ गया। उल्टियां होने लगीं और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान ही मंगलवार की रात पांच लोगों की मौत हो गई थी। बाकी की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हुई है।

इनकी हुई मौत

1.अजय गिरि पिता सूरज गिरि, बहरौली मशरख
2.चंदेश्वर साह, पिता भिखार साह, बहरौली मशरख
3.जगलाल साह पिता भरत साह, बहरौली मशरखअनिल ठाकुर पिता परमा ठाकुर, बहरौली मशरख
5.सीताराम राय पिता सिपाही राय, बहरौली मशरख
6.एकराकुल हक पिता मकसूद अंसारी, बहरौली मशरख
7.दूधनाथ तिवारी पिता महावीर तिवारी, बहरौली मशरख
8.शैलेन्द्र राय पिता दीनानाथ राय, बहरौली मशरख
9.हरेंद्र राम पिता गणेश राम, मशरख तख्त
10.भरत साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरख
11.मोहम्मद नसीर पिता शमशुद्दीन मियां, तख्त मशरख
12.रामजी साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरख
13.भरत राम, पिता मोहर राम, मशरख तख्तकुणाल सिंह, पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़, मशरख
15.मनोज कुमार, पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरख
16.गोविंदा राय, पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरख
17.रमेश राम, पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरख
18.ललन राम, पिता करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख
19.जयदेव सिंह, पिता बिन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरख
20.संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला, इसुआपुर
21.अमित रंजन उर्फ रूनू, पिता द्विजेन्द्र सिन्हा, डोयला इसुआपुर
22.बिचेन्द्र राय, पिता नरसिंह राय, डोयला, इसुआपुर
23.प्रेमचंद पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
24.दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर महुली इसुआपुर
25.उपेन्द्र राम, पिता- अक्षलाल राम, अमनौर
26.उमेश राय, पिता- शिवपूजन राय, अमनौर
27.सलाउद्दीन मियां, पिता वकील मियां, अमनौर
28.विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढौरा,
29.जय प्रकाश सिंह गोपाल बाड़ी मसरख.
30.विश्वकर्मा पटेल गोपालवाड़ी मसरख
31 उपेंद्र राम पुत्र अच्छेलाल राम अमनौर
32.इकराकुल हक पुत्र मकसूद अंसारी बहरौली मसरख
33.अनिल ठाकुर पुत्र परमा ठाकुर बहरौली मसरख

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version