बिहार Featured

Bihar: आकाशीय बिजली का कहर, बिहार में 12 घंटे में 10 लोगों की मौत

Bihar rain-lightning पटनाः बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है। सूबे में बीते 12 घंटे से लगातार रुक-रक कर हो रही बारिश और आकाशीय बिजली (Bihar rain lightning) गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर बारिश को देखते हुए राजधानी पटना में अधिकांश निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। मरने वालों में दो बच्चे और मरने वालों में 3 किसान भी शामिल हैं जो खेत में काम कर रहे थे। मौसम विभाग पटना ने इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी किया था। आईएमडी ने आज भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट अलर्ट के चलते पटना में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ये भी पढ़ें..Unnao: 500 के नोटों की गड्डियों के साथ थानेदार के बच्चों की तस्वीर वायरल, SP ने की बड़ी कार्रवाई

24 घंटे से लगातार हो रही बारिश

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घेंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने (Bihar rain lightning) से जहां गुरुवार को आठ लोगों की मौत हुई थी तो शुक्रवार को दो लोगों की जान चली गई। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया,बांका और खगड़िया तथा लखीसराय-शेखपुरा के व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत और एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई। पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिलीमीटर और राजधानी में 26.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। rain-in-jharkhand

आकाशीय बिजली से बचने के लिए बरतें ये सावधानी

जब भी बारिश हो तो खुले में जाने बचे। बारिश के दौरान पक्के मकान का आश्रय लें और भीगने से बचें। पेड़ों और जलजमाव वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें। यदि आवश्यक न हो तो बाहर न निकलें। मौसम सामान्य होने तक खेतों में पटवन का कार्य बंद रखें। इस तरह की ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी समय होती हैं। मौसम विभाग की चेतावनी का पूरी तरह पालन करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)