Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBigg Boss16: टीना दत्ता को घर में वापस देख शालीन भनोट के...

Bigg Boss16: टीना दत्ता को घर में वापस देख शालीन भनोट के उड़ गये होश, फिर जो हुआ..

मुंबईः कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों के बीच इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। हर दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस शो से कंटेस्टेंट टीना दत्ता को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। टीना दत्ता के एलीमिनेशन से हर कोई हैरान रह गया था, ना तो कंटेस्टेंट्स और ना ही दर्शकों को इस बात पर भरोसा हुआ था कि टीना को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया गया है। टीना के इविक्शन का सबसे बड़ा झटका शालीन भनोट को लगा था। यहां तक कि शालीन प्रिंयका से अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े थे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीना के घर से बाहर जाते ही शालीन भनोट ने अपना असली चेहरा दिखा दिया।

दरअसल शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें जिसमें टीना दत्ता के जाने के बाद शालीन भनोट एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते का मजाक उड़ा रहे हैं। वीडियो में शालीन श्रीजिता डे से कह रहे हैं, तुम्हें लगता है कि मैं रोऊंगा, मुझे चिंता केवल मेरे खाने की है। आपको क्या लग रहा है, ऐसे मुझे टीना कुछ खास पसंद नहीं थी। बाहर जाकर मैंने बात भी नहीं करनी उससे। शालीन भनोट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर का असली चेहरा दर्शकों के सामने आ गया है। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि- बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि दोस्ती की परीक्षा देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है और इसी के साथ टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं।

ये भी पढ़ें..ब्रालेट टॉप-डेनिम मिनी स्कर्ट में जान्हवी कपूर ने हाॅट अदाओं से…

बिग बॉस शालीन के सामने शर्त रखते हैं कि अगर वह टीना दत्ता को शो में वापस देखना चाहते हैं तो उन्हें बजर दबाकर प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे। बिग बॉस की बात शालीन मान लेते हैं और बजर दबा देते हैं, जिससे टीना दत्ता की बिग बॉस हाउस में दोबारा एंट्री हो जाती है, लेकिन घर में एंट्री लेते ही टीना शालीन पर बरस पड़ती हैं। वहीं इस प्रोमो के सामने आने के बाद शालीन भनोट भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें