Bigg Boss Season-17: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन से शुरू होगा ‘बिग बॉस सीजन-17

0
23

Bigg Boss

Bigg Boss Season-17: टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स ने भी बिग बॉस-17 के प्रोमो को जारी कर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। छोटे पर्दे के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-17 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। बहुत जल्द ही इस रियलिटी शो का आगाज होने वाला है। दरअसल हाल ही में कलर्स टीवी ने इस संबंध में तीन नए प्रोमो जारी किए और घोषणा की कि इस साल सीज़न कब शुरू होगा।

बता दें कि कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss Season-17 ) के तीन नए प्रोमो में होस्ट सलमान खान अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक प्रोमो में उन्हें बम डिटेक्टर के रूप में दिखाया गया है, जबकि दूसरे प्रोमो में उन्हें जासूस के रूप में दिखाया गया है। साथ ही तीसरे प्रोमो में वह कव्वाली सिंगर के तौर पर नजर आ रहे हैं। ऐसे ही तीन दमदार प्रोमो के जरिए सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत की तारीख का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें..Chandramukhi 2 Trailer: चंद्रमुखी 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सामने आया कंगना का डरावना अवतार

इस दिन से होगी बिग बॉस सीजन-17 की शुरुआत

बहुचर्चित बिग बॉस सीजन-17 15 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसका प्रसारण शनिवार और रविवार को रात 9 बजे किया जाएगा. साथ ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देखा जा सकता है। इस बीच अभी तक इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि बिग बॉस सीजन 17 में कौन कंटेस्टेंट होगा। लेकिन फिलहाल कुछ नामों को लेकर चर्चा जोरों पर है। बिग बॉस सीजन 17 में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, अरमान मलिका और ईशा मालविया जैसे कई सितारों के नजर आने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)