Bigg Boss OTT2: साबुन का पानी पिलाने पर जिया शंकर पर भड़के सलमान, बोले-बत्तीसी दिखाते हुए माफी..

0
65

jia-shankar-salman-khan

Bigg Boss OTT2: मुंबईः ’बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में यूट्यूबर एल्विश यादव और आशिका भाटिया की एंट्री के बाद घर का पूरा माहौल बदल गया है। पहले हफ्ते में ही एल्विश की बिग बॉस के घर के कुछ सदस्यों से बहस हो गई। इसके बाद तानाशाही टास्क में जिया शंकर ने एल्विश को साबुन वाला पानी पीने के लिए दिया था इस पूरे घटनाक्रम के बाद ’वीकेंड का वार’ में सलमान खान जिया पर भड़क गए।

सलमान ने वीकेंड का वार पर जिया से कहा, “जिया, किसी को पानी देना पवित्र बात है…और तुम उस पानी में साबुन डालती हो?“ फिर जिया थोड़ा मुस्कुराती है और कहती है, ’मुझे पता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है।’ सलमान उनसे कहते हैं, ’’बत्तीसी दिखाते हुए कोई किसी से माफी कैसे मांग सकता है?’’ तुमने सचमुच साबुन वाला पानी पिलाकर बहुत बड़ी गलती की है।” सलमान ने बिग बॉस के बाकी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ’अगर आपको लगता है कि जिया कुछ गलत कर रही हैं तो आपने इस बारे में कुछ क्यों नहीं कहा?’

ये भी पढ़ें..’Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani’ के इस सीन पर सेंसर…

सलमान खान का गुस्सा देखकर जिया शंकर ने एल्विश यादव से माफी मांगी। यहां तक कि एल्विश ने भी उसे तुरंत माफ कर दिया। बिग बॉस के घर में हर सीजन में तानाशाही टास्क खेला जाता है। इस टास्क में आपको सुनना होगा कि तानाशाह क्या कहता है। एक टास्क में बिग बॉस ने एल्विश यादव को घर का तानाशाह बना दिया। प्रतियोगी जिया शंकर, अविनाश सचदेव और फलक नाज़ ने उनके आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया। जब एल्विश ने पानी मांगा तो जिया ने उसे पीने के लिए एक गिलास हैंडवॉश और साबुन का पानी दिया। जिया की इस हरकत से सलमान खान नाराज हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)