Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनBigg Boss OTT: शमिता शेट्टी ने राकेश बापत संग साझा किया बेड,...

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी ने राकेश बापत संग साझा किया बेड, लिंकअप की उठने लगी अफवाहें…

मुंबईः बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से शो चर्चाओं में बना रहता है। हाल ही में बिग बॉस में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिससे शो एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल बिग बॉस में इन दिनों हर जोड़ी रोमांस करती नजर आ रही है। 6 हफ़्तों के इस शो में अब सिर्फ चार जोड़िया और दिव्या अग्रवाल बची हैं। दिव्या के पास फिलहाल कोई पार्टनर नहीं है। वहीं शो में सबसे ज्यादा सुर्खियां शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी बटोर रही है। दोनों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब दोनों काफी करीब आ चुके हैं। राकेश बापट की तरह ही शमिता शेट्टी भी अब खुलकर दोनों के रिश्ते पर बात कर रही है।

शमिता ने राकेश संग साँझा किया बेड

दरअसल बिग बॉस ओटीटी’ के बीते एपिसोड में सनी लियोनी घर में आई थीं। सनी लियोनी के जाते ही शमिता शेट्टी और राकेश को साथ में बेड साँझा किये देखा गया। राकेश बापट ने शमिता का हाथ पकड़ के बातें करते वक्त काफी भावुक हो गये। वो कहने लगे कि आज ही के दिन उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया था। शमिता ने इस बात पर पूछा कि क्या ये पॉजिटिव बदलाव था, जिस पर राकेश ने कहा कि पूरी तरह से पॉजिटिव बदलाव नहीं था। फिर भी इस फैसले ने उन पर बहुत असर डाला। शमिता ने कहा कि अगर वो इस मामले पर और बात करना चाहते हैं तो वो घर से बाहर जाने के बाद इस विषय पर एक बार बात कर सकते हैं।

शमिता ने दी सफाई

राकेश को परेशान देखकर शमिता शेट्टी ने कहा कि वो उनके बगल सोना चाहती हैं। मजाक करते हुए एक्ट्रेस ने ये भी कह दिया कि वो उनके सेक्शन पर अंगूठा न रखें। हालांकि सोने की बात पर शमिता शेट्टी ने सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ इसलिए राकेश के साथ सोना चाहती हैं क्योंकि वो आज उदास हैं। इस बात को सुनने के बाद राकेश बापट कहते है कि ‘अगर ऐसा है तो मैं चाहूंगा कि मैं रोज उदास रहूं’।


राकेश का साथ चाहती हैं शमिता

शमिता ने भी अपने एहसास को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय से ऐसा कुछ महसूस नहीं किया। राकेश बापट के साथ अपने तालमेल पर बात करते हुए शमिता ने कहा किसी के साथ जिंदगी गुजारना कोई मजाक नहीं है। मै चढ़ते प्यार के खुमार महसूस को करना चाहती हूँ। ये सब जानते ही हैं कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट पहले दिन से एक दूसरे खास कनेक्शन रखते हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले बैठे देखा जाता है हालांकि शमिता और राकेश की बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। अफवाहें हैं कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें