Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजन'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस Sana Maqnool ने खरीदी नई कार

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस Sana Maqnool ने खरीदी नई कार

Sana Maqbool New Car : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हर साल दीपावली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटीज हर साल दीपावली के मौके पर अक्सर घर या नई कार खरीदते हैं। वहीं इस दिवाली पर बिग बॉस ओटीटी फेम सना मकबुल ने नई मर्सिडीज कार खरीदी है। सना ने खुद को दिवाली का खास तोहफा दिया है। सना की नई ब्लैक कार की तस्वीरें पैपराजी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटोज्   

बता दें, सना मकबूल के पास रेड कलर की मर्सिडीज-बेंज A180, है। यह बेहद लग्जरी कॉम्पैक्ट कार है जो एडवांस फीचर्स के साथ आती है। सना इस कार की अक्सर सवारी करती हुई नज़र आ चुकी हैं। बता दें, अब सना ने नई मर्सिडीज कार खरीद ली है।

sana-maqbool-new-car

ये भी पढ़ें: Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, भाईजान से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती

Sana Maqbool New Car :  Bigg Boss OTT की विजेता रही सना 

इन तस्वीरों में सना के चेहरे पर नई कार खरीदने की खुशी साफ झलक रही है। बता दें, सना ने कई सीरियल्स में काम किया है। वह तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दो’ ने सना को पहचान दिलाई। सना बिग बॉस ओटीटी के कारण सुर्खियों में आईं। वह बिग बॉस ओटीटी-3 की विजेता भी रहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें