Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBigg Boss 18 में एंट्री लेने से पहले बढ़े Nia Sharma के...

Bigg Boss 18 में एंट्री लेने से पहले बढ़े Nia Sharma के नखरे, एक दिन के लिए की इतने लाख की डिमांड

Bigg Boss 18 Nia Sharma New Condition: कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल रियलीटी शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। इस बार इस शों में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट दस्तक देने को तैयार है। जिसमें से एक निया शर्मा हैं, लेकिन घर में एंट्री लेने से पहले निया ने मेकर्स के आगे एक नई शर्त रखी है।

निया की एक दिन की फीस (Nia Sharma Bigg Boss Fees)

दरअसल, जनता का प्यार देखकर निया ने मेकर्स के आगे अपनी फीस बढ़ाने की मांग की है। एंटेरटेन्मेंट गलियारों के मुताबिक निया शर्मा (Nia Sharma) ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि, हर दिन निया को मेकर्स 5.50 लाख रुपए फीस देंगे और पूरे हफ्ते का बजट 37 लाख 80 हजार होगा। ऐसा माना जा रहा है कि, निया शर्मा 18वें सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट में से एक हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, निया ने मेकर्स के साथ 15 दिन का कान्ट्रैक्ट साइन किया है और बाद में वह वोटिंग के मुताबिक ही गेम में बनी रहेंगी।

शो में इन सितारों के आने की उम्मीद  

  • शोएब इब्राहीम
  • शिल्पा शिरडोकर
  • धीरज धूपर
  • शहजादा धामी
  • नायरा बनर्जी

रिपोर्ट्स की मुताबिक,  बॉलीवुड एक्ट्रेसेस समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर, और शिल्पा शिरोडकर को भी शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है।

ये भी पढ़ें: ईरान के हमले के बाद और खूंखार हुआ इजरायल, बेरूत में फिर की एयर स्ट्राइक, 6 की मौत

6 अक्टूबर से शुरु होगा शो 

हालांकि, अभी तक इन खबरों पर एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि, निया शर्मा ने शो लाफ्टर शेफ के लिए प्रति एपिसोड 1.50 लाख रुपए चार्ज किये थे। बता दें, “बिग बॉस 18” 6 अक्टूबर रात 9 बजे से कलर्स पर शुरु होने जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें