Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी फानइली ‘बिग बॉस 17’ के विनर बन चुके हैं। मुनव्वर फारूकी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जैसे ही उनका नाम सलमान खान ने लिया वैसे ही उनके चाहने वाले खुशी से उछल पड़े और अब लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दे रहे हैं। उनके फैंस पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने टॉप 3 में अभिषेक और मनारा को मात दी और इसके बाद बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की।
Munawar Faruqui ने पूरा किया अपना वादा
विनर बनने के बाद उनको प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपये और हुंडई क्रेटा कार दी गई है। बिग बॉस का विनर बनने के साथ ही मुनव्वर फारूकी चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें कि, मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में कई बार बोलते दिखे थे कि, इस बार की ट्रॉफी डोंगरी जाएगी और अब कॉमेडियन अपने इलाके डोंगरी में बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के साथ पहुंच गए हैं। यहां पर मुनव्वर का स्वागत करने के लिए डोंगरी के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Lord Hanuman Mantra: मंगलवार को इन मंत्रों का करें जाप, हनुमान जी दूर करेंगे जीवन के सारे कष्ट
Munawar Faruqui ने जीता फैंस का दिल
शो की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर यहां पर आए और लोगों से मिले, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैंस सड़कों पर उतर गए। उन्होंने फैंस के साथ मुलाकात की और कार की छत से बाहर निकलकर अभिवादन किया। सामने आई इन तस्वीरों को देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि, लोग किस कदर उनसे प्यार करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)