spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBigg Boss 16: साजिद को देख फराह नहीं रोक पायीं आंसू, कहा-मां...

Bigg Boss 16: साजिद को देख फराह नहीं रोक पायीं आंसू, कहा-मां को तुम पर गर्व है..

मुंबईः ‘बिग बॉस 16’ में आने वाले फैमिली वीक में फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान अपने भाई साजिद खान को सरप्राइज देती नजर आएंगी। चैनल कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में फराह को घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। वह रोती हुई और अपने भाई को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं जबकि साजिद की पीठ फराह की तरफ थी।

फराह ने रोते हुए साजिद के कंधे पर किस किया और कहा, मम्मी को तुम पर बहुत गर्व है। फिर फराह शिव ठाकरे के पास जाती हैं और उन्हें गले लगाते हुए कहती हैं, भाई है तू मेरा। फराह ने भी अब्दु रोजिक को गले लगाया और चूमा। इसके साथ ही एमसी स्टेन से कहा, मैं एक भाई छोड़के गई थी, तीन भाई लेके जा रही हूं। बाद में फराह ने हंसते हुए साजिद से कहा, साजिद तू बहुत लकी है तेरे को ये मंडली मिली है। क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है इसके साथ ही इसे कैप्शन दिया गया है, साजिद से मिलने आई घर में फराह खान।

ये भी पढ़ें..ब्राजील की संसद में बवाल पर प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने…

उल्लेखनीय है कि फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने भाई साजिद खान से मिलने और 9 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के घर (हाउस) में प्रवेश किया था। ‘फैमिली वीक’ के दौरान कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिला। फराह कंटेस्टेंट्स के लिए ढेर सारा खाना लेकर घर के अंदर गईं, जिसमें वेज पुलाव, खट्टा आलू, यखनी पुलाव समेत कई व्यंजन शामिल थे। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें