Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘राधे श्याम’ को लेकर मिली बड़ी अपटेड, इस माह नहीं रिलीज होगी...

‘राधे श्याम’ को लेकर मिली बड़ी अपटेड, इस माह नहीं रिलीज होगी फिल्म

मुंबईः साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’राधे श्याम’ काफी समय से चर्चा में है। इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते ’राधे श्याम’ की रिलीज डेट भी टल गयी है। पहले फिल्म को मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन जिस तरह से देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के चलते ज्यादातर राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गईं है और सिनेमा हॉल भी बंद किए जा रहे हैं, उसके बाद इस फिल्म की रिलीज को लेकर संदेह जताया जा रहा है।

इसके बाद अब मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह पहला मौका है जब पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म के अब तक कई पोस्टर्स और टीजर पहले ही जारी किये जा चुके हैं, जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया गया। फिल्म राधे श्याम में प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य होगा। वहीं फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के किरदार का नाम प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें-महिला रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड में सीएम योगी बोले-प्रदेश के विकास में योगदान दे रहीं बेटियां

फिल्म ’राधे श्याम’ राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित हैं। फिल्म ’राधे श्याम’ को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ’राधे श्याम’ से पहले, एसएस राजामौली की ’आरआरआर’ भी 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसकी रिलीज डेट भी एक्सटेंड हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें