jaipur News : जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” और ऑपरेशन “आग” के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियार तस्कर राजेश मीना उर्फ राज, साबिर टांडा और हनी मीना को गिरफ्तार किया। आठ-दस किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अवैध हथियार 01 देशी पिस्तौल, 02 जिन्दा कारतूस तथा परिवहन में प्रयुक्त किराये का चार पहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस जानकारी से पता चला है कि आरोपी शब्बीर थाना टांडा उदेई जिला गंगापुर सिटी के एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में वांछित है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों और अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” और ऑपरेशन “आग” के तहत सीएसटी ने प्रताप नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार तस्कर राजेश मीना उर्फ राज निवासी पीलोदा जिला गंगापुर सिटी, शाबिर टांडा निवासी उदेई मोड़ जिला गंगापुर सिटी एवं हनी मीना निवासी बस्सी जयपुर हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-West Bengal: मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से TMC नेता की हत्या
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अवैध हथियार 01 देशी पिस्तौल, 02 जिन्दा कारतूस तथा परिवहन में प्रयुक्त किराये की चार पहिया गाड़ी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी स्मैक जैसे अवैध मादक पदार्थ बेचने का काम करते हैं।
पूछताछ जारी
गिरफ्तार आरोपियों से जब मादक पदार्थ प्राप्त करने के स्रोत के संबंध में पूछताछ की गई तो पता चला कि अवैध मादक पदार्थ आकाश मीना निवासी बामनवास जिला गंगापुर सिटी से 2600 रुपये प्रति ग्राम की दर से खरीदा जाता था और ग्राहकों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचा जाता था। 5,000 रुपये प्रति ग्राम की दर। पुड़िया बनाकर बेचने को कहा। आरोपी शब्बीर डाटा से अवैध हथियार के स्रोत के संबंध में पूछताछ की गई तो सामने आया कि उसने अवैध हथियार गंगापुर सिटी से खरीदा बताया और वह पुलिस थाना उदेई जिला गंगापुर सिटी के एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित है।
आरोपियों ने बताया कि वे परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कार को मानसरोवर निवासी अरुण नामक व्यक्ति से किराए पर लेकर आये थे। आरोपी थाने की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गये और 08-10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़े गये। गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ, स्मैक और अवैध हथियारों के सप्लायरों और खरीददारों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।