देश Featured करियर

नीट परीक्षा में नहीं बैठ पाए छात्रों को बड़ी राहत, 14 अक्टूबर को दे सकेंगे परीक्षा

 

नई दिल्ली:  कोरोना संक्रमण या कंटेंमेंट जोन में होने के चलते नीट की परीक्षा में नहीं बैठ पाए छात्रों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। अब ऐसे छात्रों के लिए 14 अक्टूबर को परीक्षा होगी। रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी होगा। बता दें, छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर परीक्षा में शामिल होने की इजाजत मांगी थी।

याचिका में उन खबरों को आधार बनाया गया है जिनमें कुछ वजहों से छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि उन छात्रों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाए जो किन्हीं वजहों से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। याचिका में एक अखबार की उस खबर का जिक्र किया गया है जिसमें कहा गया है कि बिहार का एक छात्र को कोलकाता के सेंटर पर दस मिनट लेट से पहुंचने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें- भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाने की मांग को लेकर परमहंस आचार्य ने शुरू किया आमरण-अनशन

गौरतलब है कि देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आधिकारिक डेटा के मुताबिक, इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे। नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था। 16 अक्टूबर को NEET परिणाम 2020 की घोषणा के बाद एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (DGHS) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) NEET काउंसलिंग 2020 शुरू करेगा।