छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद, हथियार भी लूटे

0
65
Terrorists

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस नक्सली हमले में ITBP के दो जवान शहीद हो गए। इतना ही नहीं हमले को अंजाम देकर नक्सली जवानों के हथियार लेकर भी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि नक्सली घात लगाकर बैठे थे और कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया।

15 लाख का इनामी नक्सली रमेश गंझु गिरफ्तार, 46 कांडों में था वांछित

इसकी जानकारी देते हुए बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कडेमेटा में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि नक्सली जवानों की एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर मौके से फरार हो गए।

ITBP की 45वीं बटालियन के थे जवान

उन्होंने बताया कि ITBP की 45वीं बटालियन का एक दस्ता इलाके में निकला था। जब ये दस्ता कैंप से 600 मीटर की दूरी पर था तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरमुख सिंह शहीद हो गए। सुंदरराज ने कहा कि सूचना मिलते ही जवान वहां पहुंचे और शहीद के शवों को लाया गया।

गौरतलब है कि चार दिन पहले ही नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि उसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया। बता दें कि सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों गिरफ्तार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)