नई दिल्लीः कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए मशहूर जोमैटो (Zomato) को तगड़ा घाटा हुआ है। जिसके बाद जोमैटो ने ब्रिटेन और सिंगापुर से अपने कारोबार को समेट लिया है। जोमैटो ने भारतीय शेयर बाजार को भी इस बारे में जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक ब्रिटेन में सब्सिडरी जोमैटो यूके लिमिटेड (जेडयूके) और सिंगापुर में जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..ब्रांडेड कंपनी के डिब्बों में पैक कर रहे थे नकली मोबिल ऑयल, एक गिरफ्तार
जोमैटो (Zomato) ने बताया कि ब्रिटेन और सिंगापुर की सहायक कंपनियां उसके व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण नहीं थीं। हालांकि यहां जोमैटो के बंद होने पर कारोबार या राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले अगस्त में जोमैटो ने अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी को बंद कर दिया था। वहीं, नेक्स्टेबल इंक में अपनी हिस्सेदारी 100,000 डॉलर में बेच दी थी।
जोमैटो को 360.7 करोड़ रुपए का हुआ घाटा
दरअसल भारतीय शेयर बाजार में जोमैटो की लिस्टिंग जुलाई के महीने में हुई थी। कंपनी का शेयर भाव ऑल टाइम हाई पर है। बीते शुक्रवार को 152 रुपए तक शेयर का भाव पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में जोमैटो का शेयर भाव 149.65 रुपए या 8.80 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। अगर मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,17,403 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो को 360.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। बीते दिनों कंपनी ने बताया था कि तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है और ये अब 1,259.7 करोड़ रुपए हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)